औरैया, नवम्बर 23 -- अछल्दा, संवाददाता। रविवार की दोपहर लगभग पौने 4 बजे अछल्दा-बिधूना मार्ग पर स्थित निचली नहर गंग के पुल पर भयंकर जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान स्कूली वाहन, चारपहिया, मोटरसाइकिल, साइकिल और पैदल यात्री सभी जाम में फंसे रहे। लगभग पौने घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे क्षेत्रवासियों को असुविधा हुई। जाम लगने का मुख्य कारण पुल का सकड़ा होना था, जो आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न करता है। नया पुल बनाने की योजना पहले ही बन चुकी है और इसके लिए सरकार ने पीडब्ल्यूडी विभाग को 3.25 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, लेकिन नया पुल न बनने के कारण लोग इस जाम में फंसे रहते हैं। सूचना मिलने पर थानाप्रभारी पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत की। उनके प्रयासों के बा...