आरा, मार्च 6 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड कार्यालय में नव पदस्थापित बीडीओ मनोरमा कुमारी ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया है। बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं परीक्षा में चयनित बीडीओ ने सहार में स्थायी रूप से प्रथम योगदान दिया है। सहार से पूर्व वे रोहतास के नोखा और डिहरी ऑन सोन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिनका गृह जिला औरंगाबाद है। उन्होंने योगदान के बाद कहा कि जनता से मधुर संबंध बनाकर विकास की गति को और तेज करेगी। सहार प्रखंड की जन समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास प्राथमिकता होगी। उनके योगदान के समय खड़ाव कला के मुखिया समरेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, गुड्डू प्रसाद सहित दर्जनों कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...