आरा, सितम्बर 1 -- सहार, संवाद सूत्र। सहार के बरूही गांव में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने सास को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला बरूही निवासी स्व कमलेश ठाकुर की पत्नी शांति कुंअर है है। गौरतलब हो कि रविवार की शाम पुलिस ने बरूही गांव स्थित एक मकान से बरामद किया था। मृतका की पहचान राहुल कुमार की पत्नी किरण कुमारी के रूप में हुई थी। इसका मायका पीरो के सुखरौली था और उसकी शादी आठ महीने पूर्व हुई थी। इधर, सोमवार को एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची, जहां से उसने घटना का सुबूत इकठ्ठा किया। एफएसएल की टीम ने मौके से घटना में प्रयुक्त गमछा को जप्त कर साथ ले गई। मृतका के भाई राहुल कुमार ने स्थानीय थाने में दिये गये आवेदन में पति, सास, दो देवर और चार ननद पर मामला दर्ज कराया है। इधर मृतका के शव का पोस्टमार्टम सोमवार की अहले सुबह कराकर मा...