आरा, अगस्त 5 -- सहार, संवाद सूत्र। सहार पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने थाना क्षेत्र से ऐसे लोगों को चिह्नित किया है, जो थाना क्षेत्र में अपराध को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को चिह्नित कर सीसीए लगाए जाने का प्रस्ताव डीएम को भेजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एकवारी निवासी सुनील सिंह के पुत्र बिट्टू सिंह उर्फ विवेक कुमार व अंशुमान उर्फ चांद उर्फ लिली के ऊपर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत शिकंजा कसने के प्रयास में पुलिस जुटी है। जानकारी के मुताबिक इनपर एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में कई मामले स्थानीय थाने में दर्ज हैं। हालांकि इन मामलों में ये दोनों आरोपित फिलहाल बेल पर हैं। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अपराध नि...