लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता गोमती नगर स्थित सहारा बाजार के काम्प्लेक्स को टिन शेड लगाकर सील किए जाने के विरोध बुधवार को दुकानदारों ने एलडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया। सील खेाले जाने की मांग को लेकर दुकानदारों को पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। दुकानदार बीके मिश्रा ने बताया कि हाईकोर्ट ने बीते सप्ताह दुकानों को खोलने का आदेश दिया था। उसके बाद भी एलडीए ने मंगलवार रात बिना जानकारी दिए कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया। एलडीए के अधिकारी आए थे मगर बिना बात किए लौट गए। करीब दो महीने पहले एलडीए ने कॉम्प्लेक्स की लीज समाप्त कर दुकानों को सील कर दिया था। अब पूरे कॉम्प्लेक्स को ही टिन शेड से इस तरह सील कर दिया है कि कोई अंदर ही नहीं जा सकता। बीती 30 जुलाई को कोर्ट ने एक आवंटी की दुकान खोलने का आदेश देने के साथ ही एलडीए पर 50 हजार रुपये का जुर्माना ...