हमीरपुर, जनवरी 24 -- मौदहा, संवाददाता। गुसियारी गांव के एपीजे अब्दुल कलाम खेल मैदान में जीपीएल कप सीजन 19 में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया सहारा मौदहा व केजीएन मौदहा के बीच मैच खेला गया। जिसमें केजीएन ने मैच जीत लिया। सहारा मौदहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 80 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी केजीएन मौदहा ने 2 विकेट खोकर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। केजीएन मौदहा की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद आमिर ने 30 रन और विश्वास ने 25 रनों की पारी खेली। मैंन ऑफ द मैच कौशिक मुरादाबादी रहे। मैच के अंपायर सहगल खान व अमीर जमाल रहे। स्कोरर जावेद अहमद व तौसीफ खान रहे। कॉमेंटेटर सरदार खान व इनाम खान रहे। लाइव मैच जैम मालिक ने दिखाया। इस मौके पर कमेटी के फारूक खान अली, आमिर शेख, हसन, इदरीश, फैय्याज, यदुराज यादव, करिया...