कन्नौज, जनवरी 28 -- तालग्राम, संवाददाता। मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए बुधवार को राजस्व विभाग के लेखपालों ने अपने निजी सहयोग से ईंट-भट्ठे पर कार्यरत बाहरी गरीब व असहाय मजदूरों को गर्म कपड़े वितरित किए। सर्दी से राहत पाकर मजदूरों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी और उन्होंने लेखपालों के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की। कार्यक्रम का आयोजन लेखपाल धर्मेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर लेखपाल पुष्कान्त मिश्रा एवं शेख गुलफाम हुसैन ने क्षेत्र के महानगर गांव के पास स्थित एक निजी ईंट-भट्ठे पर पहुंचकर मजदूर परिवारों को स्वेटर, जैकेट सहित अन्य आवश्यक गर्म कपड़े प्रदान किए। इस दौरान महिला मजदूरों और बच्चों को भी प्राथमिकता दी गई। लेखपाल धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि सर्दी के मौसम में सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों और अस...