दुमका, जून 1 -- दलाही। मसलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटोजोरी के मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र खुटोजोरी के लिए सहायिका पद के चयन हेतु बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी सीडीपीओ रंजन यादव ने की। चयन प्रक्रिया में कुल दो महिलाओं ने आवेदन दिया। जिसमें आवेदिकाओं की योग्यता और आयु सीमा का गहन परीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमीना खातून को उनकी उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सहायिका पद के लिए चयनित किया गया। दूसरी ओर दूसरी प्रतिभागी किरण कुमारी की आयु निर्धारित मापदंड से कम पाए जाने के कारण उनका चयन नहीं किया जा सका। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से ग्राम स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और पंचायत सदस्यों की उपस्थिति रही। मौके पर ग्राम प्रध...