जामताड़ा, फरवरी 28 -- सहायिका चयन को लेकर आमसभा का आयोजन नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के लधु आंगनबाड़ी केंद्र कसियाटांड़ में गुरुवार को सहायिका चयन को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। मौके पर बीडीओ सह सीडीपीओ मुरली यादव एवं महिला पर्यवेक्षिका नियुती दास ने विभाग प्रक्रिया के तहत लधु आंगनबाड़ी केंद्र कसियाटांड़ के सहायिका चयन प्रक्रिया आरंभ किया। जहां सहायिका पद के लिए पोषक क्षेत्र से कुल 10 उम्मीदवारों ने अपना-अपना योग्यता प्रमाण पत्र के साथ अपना आवेदन पत्र जमा किया। वही विभागीय प्रक्रिया के तहत सभी उम्मीदवारों का अंक प्रतिशत निकाला गया। इसके पश्चात सबसे अधिक अंक प्रतिशत रहने के कारण मनीषा कुमारी का चयन प्राथमिकता के आधार पर सहायिका के रूप में किया गया। मौके पर पबिया पंचायत के मुखिया जलसिंह बेसरा के अलावे ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हि...