दुमका, नवम्बर 12 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत लतबेरवा पंचायत के सिजुआ बहियार गांव में सहायिका चयन के लेकर मंगलवार को सिजुआ बहियार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह चयन समिति के अध्यक्ष कमलेंद्र कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया। बीडीओ ने बताया कि आमसभा में कुल चार उम्मीदवारों ने सहायिका पद पर चयन हेतु आवेदन किया। जिसमें नियमानुसार लिलमुनि टुडू को सहायिका पद चयन कर आगे अनुमोदन के लिए भेज दिया गया। प्रखंड समन्वयक सह महिला पर्यवेक्षिका अर्पणा कुमारी, मुखिया पकु मुर्मू, पंचायत समिति ज्योति हांसदा, प्रधानाअध्यापिका सिजुआ बहियार नीतू कुमारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...