बदायूं, फरवरी 20 -- बिनावर कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती निवासी इशाक ने बुधवार को एक शिकायती पत्र डीएम और एसएसपी कार्यालय में दिया है। जिसमें आरोप लगाया है कि मंगलवार की शाम को करीब चार बजे गांव की ही बाल पुष्टाहार सहायिका से पुष्टाहार वितरण के संबध में फोन किया। आरोप है कि सहायिका ने अभद्रता की, जिसका विरोध किया तो सहायिका परिवार के सदस्यों ने दुकान पर आकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...