नोएडा, नवम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा। हिट एंड रन दुर्घटनाओं के पीड़ितों को जल्दी मुआवजा मिल सकेगा। इसके लिए जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। इस समिति का उद्देश्य दुर्घटना प्रभावित परिवारों को सहायता राशि प्रदान करने की प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनाना है। एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि जिला स्तरीय समिति में डीएम, एडीएम (प्रशासन), एसडीएम, उप पुलिस आयुक्त (यातायात), सीएमओ, एआरटीओ (प्रवर्तन) को नामित किया गया है। हिट एंड रन दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर दो लाख और गंभीर रूप से घायल होने पर पचार हजार प्रतिकर के लिए आवेदक को वेवसाइट https://pathanamthitta.nic.in/en/hitandrun/ पर आवेदन करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...