सीवान, अगस्त 3 -- सीवान, हिप्र। जिले के सिसवन प्रखंड के सहायता प्राप्त विद्यालय चैनपुर में जिला परिषद मद से बने नए कमरे का उद्घाटन शनिवार को जिला पार्षद ब्रजेश कुमार सिंह एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा एक कमरे का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों की संख्या के हिसाब से कमरों की कमी थी। नया कमरा मिलने से बच्चों को अब काफी राहत होगी। स्कूल के प्राधानाध्यापक ने इसके लिए जिला पार्षद को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की समस्या को इन्होंने समझा और निदान करने का प्रयास किया। बताया गया कि कुल नौ लाख 50 हजार की लागत से भवन का निर्माण किया गया है। उद्घाटन के अवसर पर प्रधानाध्यापक सुदामा प्रसाद, राजेश यादव, संजय सिंह, डॉक्टर विजेंद्र ठाकुर, नरसिंह राम, हीना रिजवी, ब्रजेश सिंह अशोक सिंह और गणमान्य लोग उपस्थित थे। ...