रांची, मई 15 -- खूंटी, प्रतिनिधि। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग समेत अन्य समुदायों के 125 पात्र लाभुकों को समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। इन लाभुकों को टीबी, कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु राज्य सरकार की ओर से 25 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि यह योजना जरूरतमंदों को राहत देने की दिशा में राज्य सरकार की प्राथमिक पहल है। बैठक में डीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ दीपेश कुमारी, आईटीडीए परियोजना निदेशक आलोक शिकारी कच्छप, सिविल सर्जन डॉ. नागेश्वर माझी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...