सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- इटवा। इटवा कस्बे के बांसी रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर चल रहे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के सहायता केंद्र पर शुक्रवार को पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने समस्याएं सुनीं और मौके पर समाधान कराया। बड़ी संख्या में पहुंचे मतदाताओं ने फॉर्म भरने के दौरान होने वाली त्रुटियों, आवश्यक कागजात की कमी, घर-घर सत्यापन और तकनीकी दिक्कतों की जानकारी दी। पूर्व मंत्री ने हर समस्या को ध्यान से सुना और संबंधित कार्यकर्ताओं को तुरंत निदान कराने का निर्देश दिया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल, जिला मंत्री कृष्णा मिश्रा, सभासद घनश्याम जायसवाल, सुनील जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, संतोष भट्ट, रामबिलास वर्मा, राहुल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...