भागलपुर, मई 25 -- भागलपुर। दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को सहायक समाहर्ता जतिन कुमार राजस्व शाखा पहुंचे। उन्होंने कार्यालय कर्मियों से राजस्व शाखा की संचिका में की जाने वाली टिप्पणी के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही राजस्व से जुड़े तमाम काम और काम करने के तरीकों के बारे में जाना। राजस्व कार्यों में किस अधिकारी की कितनी शक्ति है, यह भी जानकारी हासिल की। सीओ, डीसीएलआर, एडीएम के अलावा एसडीओ की शक्ति किस सेक्शन या किस राजस्व कार्य में क्या है, इसकी जानकारी भी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...