चतरा, दिसम्बर 1 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सहायक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में चतरा जिला से 413 लोगों ने सफलता हासिल किया है। परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को राज्य से एक समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा दो दिन पूर्व ही नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। नियुक्ति पत्र लेने के बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में लोगों की काफी भीड़ लगा है। लोग अपना अपना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जमा कर रहे हैं। नियुक्ति पत्र और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लेने के बाद इन शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। सिविल सर्जन कार्यालय में फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों में होड़ मची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...