अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गोंडा रोड स्थित सदलपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं के बीच विवाद मार्च से शुरू हुआ था। चर्चा यह भी रही कि अलीगढ़ में एबीएसए रह चुके श्याम कुमार की पत्नी का पक्ष में सहायक वित्त लेखाधिकारी द्वारा समय समय पर दबाव डाला जाता था। यहां तक कि वेतन रोकने और वित्तीय अधिकारी छीनने की भी धमकी दी जाती थी। गुरुवार को शिक्षिका की मौत के बाद एक नाम विभाग में चर्चाओं का विषय रहा। वह नाम था सहायक वित्त लेखाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार का। बताया जा रहा है कि पूजा चौधरी के स्कूल में ज्वाइंनिंग के बाद इंचार्ज अध्यापक पद को लेकर विवाद शुरू हो गया है। पूजा चौधरी पति पूर्व में एबीएसए के पद पर अलीगढ़ में सेवा दे चुके हैं। वर्तमान वह बुलंदशहर जनपद में तैनात हैं। एबीएसए होने के नाते विभागीय अधिकारी सहायक अध्यापिका पूजा...