कौशाम्बी, जनवरी 28 -- सरसवां ब्लाक के सेंगरहा गांव के अपात्रों को मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली किस्त देने का खामियाजा सहायक विकास अधिकारी को भुगतना पड़ेगा। अब सहायक विकास अधिकारी से एक लाख 60 हजार रुपये की वसूली होगी। इसके लिए बीडीओ ने डीडीओ को पत्र भी भेजा है। सेंगरहा गांव में वर्ष 2023-24 में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर दिलीप कुमार पांडेय की तैनाती थी। अब उनका प्रमोशन हो गया है और वह कड़ा में बतौर सहायक विकास अधिकारी के पद पर तैनाती है। दिलीप कुमार पांडेय पर आरोप है कि उन्होंने सेंगरहा में तैनाती के दौरान गांव की सीता देवी, अमित कुमार साहू, सीता देवी व लालता प्रसाद त्रिपाठी को मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभ के लिए पात्र बताकर आवास की पहली किस्त 40-40 हजार रुपये का भुगतान करा दिया था। जांच के बाद यह चारों लोग अपात्र पाए गए थे।

हिंदी हिन...