बांदा, मई 18 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा महाविद्यालय की प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डॉ पवन सिरौठिया ने बताया कि आम सभा के सदस्य करुणा शंकर द्विवेदी, संतोष अग्रवाल, नरेंद्र जैन आदि की शिकायत पर सहायक रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एवं चिट्स झांसी ने महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी की सदस्यता करीब दो महीने पहले निरस्त कर दी थी। जिस पर उच्च न्यायालय ने 12 मई के आदेश में स्थगन आदेश देते हुए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के सदस्यता बहाल कर सहायक रजिस्ट्रार से स्पष्टीकरण मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...