फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने केनरा बैंक के सहायक मैनेजर को क्रेडिट कार्ड पर सर्विस चार्ज हटाने के नाम पर 70 हजार रुपये ठग लिए। सेक्टर-21 डी निवासी हरकेश्वर कुमार ने बताया कि वह कैनरा बैंक में सहायक मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को इंडसइंड बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि उनकी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर गलती से सर्विस चार्ज लग गया है। उसने कहा कि वह जल्दी से बैंक की ऐप से इसे हटा दें। उसने उन्हें कहा कि वह अपने स्तर पर इसे हटा दें लेकिन उसने असमर्थता जताई। इसके बाद उसने वह एक लिंक भेजा जो कि एकदम बैंक के आधिकारिक ऐप जैसा ही था। उसे शक नहीं हुआ और उसने जैसे ही क्रेडिट कार्ड के विवरण उसमें भरे तो उसके बाद कुछ ही सेकंड में उसके पास मैसेज आने लगे और साइबर ने उसका मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद उसके क्रेडिट...