दुमका, जून 13 -- दुमका। बक्शी बांध स्थित संत जोसेफ स्कूल के परिसर में सहायक बिशप की नियुक्ति के मौके पर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आरटी रेव सोनातन किस्कू को सहायक बिशप के रूप में नियुक्त किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी और संत जोसेफ स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जानकारी के मुताबिक फादर सोनातन किस्कू को झारखंड के दुमका धर्मप्रांत का सहायक बिशप नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा 12 अप्रैल 2025 को पोप फ्रांसिस द्वारा की गई थी। फादर किस्कू वर्तमान में दुमका के विकर जनरल और सेंट मैरी चर्च दुमका के पैरिश प्रीस्ट के रूप में सेवा कर रहे हैं। फादर सोनातन किस्कू सेंट जोसेफ हाई स्कूल गुहियाजोरी से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...