मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में गृह विज्ञान विषय में नियुक्त एक सहायक प्राध्यापक पर फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने कुलपति को पत्र भेजकर कहा है कि इसपर पहले भी आवेदन के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराई गई थी। उन्होंने इनकी डिग्री की जांच की मांग की है। इसकी प्रतिलिपि राज्यपाल और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...