दरभंगा, दिसम्बर 24 -- दरभंगा,। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से जुड़े सहायक प्राध्यापकों को वेतन भुगतान जल्द होने की उम्मीद जग गई है। कुलसचिव डॉ. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नियुक्त किए गए सहायक प्राध्यापकों के वेतन भुगतान के लिए शीघ्र जांच कमेटी की रिपोर्ट का उपस्थापन करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि विवि में कर्मियों की हड़ताल टूटने के बाद शिक्षकों व कर्मियों के वेतन भुगतान की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। कुलसचिव डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 106 पेंशनरों को भुगतान करवाया है। इस दिसंबर माह में कर्मचारियों की हड़ताल टूटते ही वेतन भुगतान के साथ सहायक प्राध्यापकों के वेतन भुगतान की दिशा में काम तेज कर दिया गया है। साथ ही अंशकालिक सहायक प्राध्यापकों का ...