बेगुसराय, नवम्बर 12 -- बछवाड़ा। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिम स्थित सहायक कंप्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट घर लगातार बंद रखे जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक रेल यात्रियों ने बताया कि नारेपुर पश्चिम, झमटिया, बेगमसराय, रानी, गोधना, फतेहा, दादुपुर, विशनपुर आदि पंचायतों से प्रतिदिन सैकड़ों लोग जिला मुख्यालय बेगूसराय के अलावा खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर समेत विभिन्न जगहों के लिए ट्रेन पकड़ने बछवाड़ा जंक्शन पहुंचते हैं। उन्हें टिकट कटाने स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित प्लेटफार्म संख्या-एक स्थित टिकट घर तक रेलवे ऊपरगामी पुल पार कर पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दैनिक रेल यात्रियों ने बछवाड़ा जंक्शन के पश्चिमी सहायक टिकट घर को अविलम्ब चालू करवाने की मांग रेलवे के अधिकारियों से की है।

हि...