समस्तीपुर, दिसम्बर 8 -- दलसिंहसराय। एफआईआर में कहा गया है कि दलसिंहसराय उपकारा में ट्रांसफर होने पर आदित्य के बुलाने पर दीपावली के समय वह दलसिंहसराय में उसके सरकारी आवास में रहने लगी। यहां रहने के दौरान एक अन्य महिला से उसकी नजदीकी की जानकारी मिली। विरोध करने पर 30 नवम्बर को उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद महिला ने यौन शोषण, मारपीट व जान मारने की धमकी देने के आरोप में सहायक काराधीक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराई। महिला का आरोप है कि आदित्य ने उसे पत्नी का दर्जा देने से इनकार कर रुपये लेकर समझौता करने का दबाव बनाया। सहायक जेलर की मां ने भी दर्ज कराई है एफआईआर : वहीं, सहायक काराधीक्षक आदित्य कुमार की मां सरिता देवी ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि महिला पहले से विवाहित है तथा बदनाम कर रुपये ऐंठने के लिये ब्लैकमेल कर रही है। उन्होंने बेटे के...