जहानाबाद, सितम्बर 23 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी शशिधर कुमार सिन्हा को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक रंजीत कुमार ने विभाग के निर्णय की सूचना जिलाधिकारी को भी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी शशिधर कुमार सिन्हा को राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के तहत रान्यास सर्वेक्षण के लिए जहानाबाद, अरवल एवं रोहतास के लिए नामित किया गया था। लेकिन उनके द्वारा सर्वेक्षण कार्य में भाग नहीं लेकर दूसरे पदाधिकारी को नामित करने का आग्रह किया गया था। सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि रान्यास का कार्य सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के अंकित कार्यों में नहीं है। इसलिए ...