गाजीपुर, फरवरी 22 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। युवराजपुर निवासी और मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट शहीद विश्वम्भर सिंह का शनिवार को 34 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चकियां चंदौली सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के उपनिरीक्षक राम अवध सिंह यादव ने शहीद के प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर सहित अन्य पुलिस कर्मियों और लोगों ने शहीद चित्र पर पुष्प अर्पित पर उनकी शहादत को सलाम किया। इस दौरान 34 वें शहादत दिवस पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के उपनिरीक्षक राम अवध सिंह यादव ने कहा कि मातृ भूमि के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद विश्वम्भर सिंह की हम सभी के लिए आदर्श है। कहा कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के...