दरभंगा, जुलाई 30 -- दरभंगा। बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से समावेशी शिक्षा संभाग की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर मंगलवार को अखिल भारतीय शिक्षा समागम दिव्यांग बच्चों के लिए पहचान सह सहायक उपकरण वितरण एवं दिव्यांगता प्रमाणीकरण कार्ड निर्माण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय के सभागार में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता सलीम, जिला शिक्षा अधिकारी केएन सदा, डीपीओ नवीन ठाकुर, डीपीओ कृतिका वर्मा, नगर बीईओ करुणा कश्यप एवं सदर बीईओ पवन कुमार सिंह ने किया। संभाग प्रभारी मुश्ताक अहमद ने समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अभी तक की उपलब्धियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। अपर समाहर्ता ने भविष्य में दिव्यांग बच्चों के लिए ...