संतकबीरनगर, मई 24 -- सेमरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। सेमरियावां ब्लाक सभागार में शुक्रवार को दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा सहायक उपकरण चिन्हीकरण के लिए दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 40 लोग उपस्थित हुए। जिसमें 15 लोगों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। इस अवसर पर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी रवीश चन्द्र, एडीओ (समाज कल्याण) अजय कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी सिंह, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मनोज सिंह, डॉ. मॉज़ फारूकी (फिजीशियन), सावन शर्मा, एकता त्रिपाठी, अशोक कुमार, बालमुकुंद, उपेंद्र, अरविन्द, दिव्यांग संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष उबैदुर्रहमान खान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुहम्मद अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...