बरेली, सितम्बर 17 -- बरेली। बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त ईपीएफ को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि कर्मचारियों के ईपीएफ को केबल मूल वेतन पर काटने की शिकायत के साथ अन्य अनियमितताओं के लिए ठीक कराने की मांग की। अधिकारी द्वारा समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। कर्मचारियों ने सभी का वेतन बढ़ाने की मांग की। जितेंद्र मिश्रा, हरीश मौर्य, पूरनलाल मसीह, रामवतार, तेजपाल, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...