बोकारो, जनवरी 13 -- सहायक आचार्य का हार्ट अटैक से निधन गोमिया। प्रखंड अंतर्गत खुदगड्डा की नई बस्ती टोला निवासी सहायक आचार्य लक्ष्मण प्रसाद 45 वर्ष का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे एक माह पहले 2 दिसंबर को सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त हुए थे और नव प्राथमिक विद्यालय करमटिया स्वांग में पदस्थापित थे। जानकारी के अनुसार रविवार को दिन में उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद परिजन उन्हें तत्काल स्वांग स्थित सेवा सदन ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रेफर कर दिया, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि इससे पहले वे खुदगड्डा विद्यालय में पारा शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...