रांची, दिसम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। सहायक आचार्य सफल एवं प्रभावित अभ्यर्थियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा के समक्ष दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना के दूसरे दिन मंगलवार को अभ्यर्थियों ने कहा कि संशोधित परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कई पात्र अभ्यर्थियों को सूची से बाहर कर दिया गया, जिससे उनके भविष्य पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। अभ्यर्थियों ने सरकार और विभाग पर नियमावली से हटकर निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और पूर्व विज्ञापन के अनुरूप पूरा करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने 9 प्रमुख मांगें सरकार के समक्ष रखीं। जिसमें संशोधित परीक्षा फल से बाहर हुए सभी योग्य अभ्यर्थियों की शीघ्र नियुक्ति, मूल नियमावली का पालन, टेट को केवल अर्हता परीक्षा मानते हुए चयन मापदंड न बनाना, मेघा सूची और नियुक्ति मुख्य पर...