प्रयागराज, अगस्त 25 -- उत्तर मध्य रेलवे के पुराने जीएम कार्यालय में सोमवार को रेलकर्मियों ने ट्रैक मशीन में सहायक अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन किया। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के मंडल मंत्री डीएस यादव के नेतृत्व में पुराने जीएम ऑफिस पहुंचे रेलकर्मियों ने सहायक अभियंता पर आरोप लगाया कि 22 अगस्त की शाम उन्होंने अपने चैंबर में एक कर्मचारी से अभद्रता की। अब इस प्रकरण में एनसीआर मुख्यालय में सहायक अभियंता की शिकायत करेंगे। इस दौरान मंडल मंत्री मुख्यालय एसके सिंह, एसपी यादव, सईद अहमद, आशीष कुमार, नागेंद्र बहादुर, बृजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...