मेरठ, दिसम्बर 13 -- मेरठ कचहरी में मुकदमे में अपील और रिवीजन करने पर सहायक अभियोजन अधिकारी को धमकी दी गई। सहायक अभियोजन अधिकारी के साथ कुछ वकीलों ने अभद्रता की और भुगतने की बात कही। एसपी क्राइम से शिकायत की गई, जिसके बाद सिविल लाइन थाने में एक अधिवक्ता को नामजद करते हुए 15 के खिलाफ मुकदमा कराया गया है। नीरज कुमार सहायक अभियोजन अधिकारी है। उन्होंने बताया एसीजे-1 जूनियर डिवीजन कोर्ट में अधिवक्ता मुकदमा अपराध संख्या 144/2021 (थाना लालकुर्ती) सरकार बनाम ऋषभ कुमार सौदाई और मोहित चौधरी के नाम से चल रहा था। आरोपी कोर्ट से दोषमुक्त हो गए थे, लेकिन अभियोजन की ओर से अपील और रिवीजन किया गया। इसे लेकर आरोपी पक्ष से 12-15 अधिवक्ता ने 10 दिसंबर को कचहरी में नीरज कुमार को घेर लिया और धमकी दी। अपील और रिवीजन डालने को लेकर विरोध किया। मौके पर हंगामा हुआ औ...