प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता के 604 पदों पर भर्ती के लिए 20 अप्रैल को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। साथ ही अभ्यर्थियों उत्तरों मिलान में यदि कोई आपत्ति हो तो साक्ष्य के साथ 29 अप्रैल की शाम पांच बजे तक स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक से आयोग को भेजना सुनिश्चित करें। प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ एवं वाराणसी में आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 78798 अभ्यर्थियों में से लगभग 40 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित थे। इस बार प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की व्यवस्था लागू की गई है। पहले लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन होता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...