दरभंगा, नवम्बर 27 -- कमतौल। ग्रामीण कार्य विभाग गुण नियंत्रण प्रयोगशाला दरभंगा-2 में प्रतिस्थापित सहायक अभियंता प्रेमचंद गुप्ता ने ततैला गांव निवासी सुनील सहनी, सुरेश सहनी एवं अभिषेक सहनी के विरुद्ध मारपीट व रंगदारी की प्राथमिकी कमतौल थाना में दर्ज करायी है। आरोप लगाया है कि बीते 23 नवंबर को अपराह्न साढ़े तीन बजे के करीब वह जाले प्रखंड अंतर्गत कुम्हरौली से ततैला पथ निर्माण कार्य का अपने सहयोगियों के साथ जांच करने गए थे। तभी सभी आरोपी शराब के नशे में आकर गाली गलौज करने लगे। कहने लगे कि बिना रंगदारी के काम कैसे कर लोगे। हम लोगों ने बताया कि हम लोग सड़क निर्माण कार्य का जांच करने आए हैं। हम लोग ठेकेदार नहीं है। फिर भी सभी हम लोगों को जबरन ठेकेदार बताते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए रंगदारी की मां...