प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 19 -- कुंडा, संवाददाता। नगर पंचायत में किराए के मकान में रह रहे सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी नकदी समेत लाखों का सामान समेट लिया। घर लौटने पर मामले की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। पीड़ित सहायक अभियंता ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के बेनीगंज मोहल्ला निवासी शैलेंद्र कोटार्य सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर सेवारत हैं। वह नगर पंचायत के मलियन टोला मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। वह 15 जुलाई को परिवार के साथ कार्यभार ग्रहण करने सिद्धार्थ नगर चले गए। 18 जुलाई को जब वह कमरे पर लौटे तो मेन गेट का ताला कटा मिला। चोर आलमारी बाक्स तोड़कर उसमें रखे ढाई लाख रुपये नकद, सोने के जेवरात समेत कई लाख के सामान समेट ले गए। पीड़ित सहायक अभियंता शैलेन्द्र...