फिरोजाबाद, अप्रैल 26 -- थाना दक्षिण में मंजू राठौर सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरिया जारखी ब्लाक टूंडला ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसने स्कूल के बाद हजरतपुर फैक्ट्री के एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले। जैन मंदिर पर आटो से उतरी। महावीर नगर गली नम्बर 6 के पास एक बाइक सवार उसका बैग छीनकर भाग गया। बैग में रुपये और एटीएम कार्ड समेत जरूरी कागजात और अंगूठी थीं। घटना 23 अप्रैल की थी। महावीर नगर निवासी सहायक अध्यापिका से हुई लूट के मामले में थाना दक्षिण पुलिस ने टीमें गठित कीं। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि लूट करने वाला बदमाश दीपक जो कि मैनपुरी का रहने वाला है वह भागने की फिराक में है। जब पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस पर फायर किया तो जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के पैर में लगी। जिससे वह घा...