रामगढ़, अगस्त 1 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा डाड़ी की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता जगजीवन दास और संचालन जयराम प्रजापति ने की। बैठक में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा डाड़ी, राज्य इकाई के निर्णय के आलोक में सरकार के वादा खिलाफी और अन्य मांगों के समर्थन में राज्य के सभी सहायक अध्यापक आंदोलनरत रहेंगे। इस 4 अगस्त को विधानसभा घेराव कार्यक्रम में हजारीबाग ज़िला सहित डाड़ी प्रखंड के तमाम सहायक अध्यापक अपना आकस्मिक अवकाश का उपयोग करते हुए कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक में जगजीवन दास, संदीप कुमार, सोमेश महतो, आकाश कुमार, शमीम अंसारी, तालो मरांडी, किरण कुजूर, सिमा देवी, हरि प्रसाद टुड्डू, इश्तियाक अंसारी, रूपलाल महतो, जयराम प्रजापति, राजू उरांव, लखेन्द्र करमाली, सैनुल अंसारी, राजेश बेदिया उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...