रुद्रपुर, जून 11 -- सहायक अध्यापक विशेष शिक्षा भर्ती प्रक्रिया पुनः प्रारंभ कर दी गई है। 12 अप्रैल 2023 को सहायक अध्यापक विशेष शिक्षा के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञाप्ति जारी की गई थी। न्यायालय में विचाराधीन वादों और पारित अंतरिम आदेशों के चलते प्रकिया स्थगित कर दी गई थी। पूर्व में जारी विज्ञप्ति में संशोधन किया गया, अब नई आवेदन प्रक्रिया नहीं होगी। पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा ऊधम सिंह नगर के कार्यालय से सहायक अध्यापक विशेष शिक्षा भर्ती संबंधी पूर्व में जारी विज्ञप्ति में संशोधन किया गया है। यह संशोधन शासन के नवीनतम आदेश 28 मई, 2025 के आधार पर किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 12 अप्रैल 2023 को सहायक अध्यापक विशे...