लखनऊ, जनवरी 7 -- - कहा, होमस्टे व बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रस्ताव 30 तक निपटाएं अधिकारी लखनऊ, विशेष संवाददाता सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) के कुल 7466 पदों पर भर्ती की परीक्षा 17, 18, 24 व 25 जनवरी को विभिन्न जिलों में होगी। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने बुधवार को मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नकलविहीन व पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराने के लिए कड़े प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 12,36,239 है। 15 विषयों की परीक्षा में छह विषयों (गणित, हिन्दी, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान व वाणिज्य) से संबंधित 6,15,251 अभ्यर्थियों की परीक्षा दिसंबर 2025 में हो चुकी है। अब नौ विषयों में परीक्षा होनी है। मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से साप्ताहिक बैठक में प...