बहराइच, दिसम्बर 31 -- रिसिया। रिसिया के श्री सरस्वती इंटर कालेज के सहायक अध्यापक कला संकाय नानकपुरा वार्ड निवासी 38 वर्षीय साजिद खान की बुधवार को अचानक मौत हो गई। वह अपने पीछे पत्नी और एक वर्षीय पुत्र मोहम्मद हैदर को छोड़ गए हैं। परिवारीजनों ने बताया कि सहायक अध्यापक ने सुबह 10 बजे स्नान किया। इसके बाद अधिक ठंड लगने पर लेट गए। इसके बाद वे नहीं उठे। अध्यापक के असामयिक निधन से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...