चतरा, जुलाई 21 -- चतरा, प्रतिनिधि। झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चतरा जिले के सहायक अध्यापकों ने विधायक प्रतिनिधि गौरी प्रसाद यादव को मांगपत्र से संबंधित ज्ञापन सौपा है। इस दौरान विधायक पासवान ने दूरभाष पर सहायक अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि,अतिव्यस्तता के कारण चतरा से बाहर रहने के वजह से श्री यादव को ज्ञापन देने की बात कही। साथ ही उन्होंने यह कहा कि आप लोग से संबंधित मुद्दे को आगामी आहूत विधानसभा के सत्र में जोरदार तरीके से मुद्दे को उठाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...