देवघर, जुलाई 23 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। हिंदी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद संस्थान को फर्जी संस्थान की बात कह कर इस संस्थान से प्राप्त प्रमाण पत्र के आधार पर वर्षों से कार्यरत सहायक अध्यापकों का मानदेय विभाग द्वारा रोक दिया गया है। मानदेय रोके जाने के कारण सहायक अध्यापकों के समक्ष भीषण दिक्कतें आ गई है। इस मामले को लेकर मंगलवार को कई सहायक अध्यापकों ने सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को ज्ञापन सौंपा व मानदेय चालू करवाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से सहायक अध्यापकों ने जिक्र किया है कि हिंदी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद से जारी प्रमाण पत्र वैध हैं, बावजूद विभाग द्वारा गफलत में आकर उनके मानदेय को रोक दिया गया। सहायक अध्यापकों ने यह भी जिक्र किया है कि इन्हीं प्रमाण पत्रों के आधार पर वे लोग कई वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं और 20 वर्ष की...