पलामू, दिसम्बर 29 -- सतबरवा,प्रतिनिधि। सतबरवा अंचल के हरिजन टोला सोहड़ी के सहायक अध्यापक राजकुमार सिंह का निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। वे करीब पांच वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे,वे डायलिसिस और दवा खाकर जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। प्रखंड अध्यक्ष ललन साहू ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि पैसा और आर्थिक तंगी के कारण एक साथी की मृत्यु हो गई। पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह चेरो ने कहा कि राज्य के सहायक अध्यापको को मजदूरों से भी कम मानदेय के रूप दे रही है। शिक्षकों ने दिवंगत के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। मौके पर संजय यादव,महेंद्र मेहता,अजय पाठक, सहदेव राम,विजय राम,वीरेंद्र कुमार ,संजय बैठा,महाराणा प्रताप सिंह,अमरेश यादव,अशोक या...