रुद्रपुर, दिसम्बर 23 -- रुद्रपुर। जिले में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया के तहत आज (बुधवार) को काउंसलिंग की जाएगी। कुल 18 पदों के लिए 34 पात्र अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार काउंसलिंग से संबंधित पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। यह सूची 7 नवंबर को प्रकाशित भर्ती विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदनों के अनुसार तैयार की गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए आवेदनों एवं अभिलेखों का विवरण भी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरेंद्र कुमार मिश्रा ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह सूची में अंकित अपने नाम, शैक्षणिक योग्यता, अंक एवं अन्य विवरणों का मिलान कर लें। किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर अभ्यर्थ...