छपरा, अप्रैल 19 -- दिघवारा निसं। प्रखंड के त्रिलोकचक पंचायत के केसरपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण से शनिवार को आदर्श पूजा समिति के तत्वावधान में सहस्र चंडीमहायज्ञ को लेकर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। हाथी, घोड़ा व बैंडबाजो और झांकियों के साथ मंदिर से प्रारंभ हुई यह यात्रा धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का अनूठा संगम बन गई। गाजे बाजे व भक्ति गीतों के धून पर झूमते श्रद्धालुओं के साथ कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पिपरा गंगा नदी घाट पहुंची। जहां यज्ञाचार्य पंडित मनोहर शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण व वरुण देव के आवाहनार्थ सभी श्रद्धालुओं के कलश में गंगाजल भरवाया और पुनः कलश यात्रा श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां सभी कलशों को स्थापित कराया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष रामबाबू यादव ने बताया कि नौ दिवसीय दुर्गा सहस्त्र चंडीमहायज्ञ दुर्गा स...