आगरा, जुलाई 2 -- धातु कारीगरी के लिए प्रसिद्ध ठठेरा समाज ने अपनी पहचान और इतिहास को संरक्षित रखने की मांग उठाई है। हैहयवंशी ठठेरा समाज युवा संगठन ने संकल्प लिया है कि समाज की गौरवशाली विरासत को जीवित रखा जाएगा। इसी क्रम में प्रतिनिधियों ने विधायक एवं एमएलसी विजय शिवहरे से मुलाकात कर गोकुलपुरा क्षेत्र में "सहस्त्रबाहु अर्जुन गेट" निर्माण की मांग की, जहां यह समाज पीढ़ियों से निवास कर रहा है। संगठन का कहना है कि कभी किताबों और समाज में महत्त्व रखने वाला ठठेरा समाज आज उपेक्षा का शिकार हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...