गंगापार, दिसम्बर 4 -- सहसों में टेंट व्यवसाई के निधन से पूरे बाजार में शोक छाया हुआ है। सरायइनायत थाना क्षेत्र के सहसों बाजार निवासी 46 वर्षीय राजेंद्र केसरवानी उर्फ कल्लू पुत्र स्वर्गीय जयराम केसरवानी रजाई गद्दा और टेंट का व्यापार करते थे। एक सप्ताह पूर्व वह किसी काम से भोपतपुर हाइवे के पास गए थे। जहां पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। बुधवार को लखनऊ से लौटते समय रास्ते मे ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही पत्नी सुनीता, पुत्री दीपांशी, प्रियांशी सहित परिजनों का रो-रो कर हालत खराब है। परिजनों ने गुरुवार को छतनाग घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...